शीशगढ़।वहगुल नदी पर किसान कल्याण समिति की मदद से कारसेवा से बनाए गए कच्चे बांध पर आज किसानों ने महर्षि बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई।तत्पश्चात सामूहिक भंडारा भी कराया।
किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार ने वताया कि उन्होंने क्षेत्रीय किसानों के सहयोग से वहगुल नदी पर किसानों की कार सेवा से बनाए कच्चे बांध पर आज धूमधाम से महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाने के बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन कराया।भंडारे में क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के लोगों ने भोजन ग्रहण किया।