गन्ना की फसल को चोटी बेधक व लाल सड़न से बचाएं किसान

SHARE:

मीरगंज। गर्मी में गन्ने की फसल में चोटी बेधक कीट एवं लाल सड़न रोग का खतरा बढ़ रहा है। चोटी बेधक एवं लाल सड़न से गन्ना की फसल को बचाने को कीटनाशक एवं फूंफूदी नाशक का छिड़काव किया जाना है। डीबीओ चीनी मिल प्रशासन ने ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर गांवों को यूनिट हेड ने झंडी दिखाकर रवाना की।मुख्य महाप्रबन्धक (गन्ना) आजाद सिंह ने कहा कि चीनी मिल ने अनुदान पर एक माह में कृषकों को 150 टैक्ट्रर चालित, पेट्रोल चालित व बैटरी चालित स्प्रेयर वितरण किये जा चुके है।

Advertisement

 

 

गन्ना की फसल में फंफूदीनाशक (एमीस्टार टॉप) एवं कीटनाशक (मोनोक्रोटोफॉस / राकेट) का छिड़काव किया जा रहा है। यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कोई भी गन्ना फसल का खेत छिड़काव से वंचित न रह जाए। कार्यक्रम में सुमोध सिंह, अरविन्द गंगवार, जेजी चावला, रवि गुप्ता आदि रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!