News Vox India
खेती किसानीबाजारराजनीतिशहर

किसान एकता संघ ने रामगंगा बैराज के काम शुरू करने की मांग

बरेली ।  किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल ने आज राम गंगा बैराज बरेली बदायूं सिंचाई परियोजना के शीघ्र निर्माण को लेकर मुख्य अभियंता पूर्वी गंगा खंड मुरादाबाद की अनुपस्थिति में मुख्य अभियंता के सहयोगी राजीव कुमार मित्तल को ज्ञापन  देकर मांग की कि शीघ्र से शीघ्र किसान हित में इस परियोजना का चालू होना आवश्यक है।

Advertisement

 

 

किसान नेता डॉ रवि नागर ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की 10 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक यह किसानों को लाभ पहुंचाने वाली परियोजना प्रारंभ नहीं हुई है। किसान एकता संघ पिछले तीन महीने से इसके शीघ्र निर्माण के लिए आंदोलनरत है। अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया तो किसान एकता संघ सिंचाई विभाग के अधिकारियों का घेराव करेगा और अगर आवश्यकता पड़ी तो हम जेल जाने को भी तैयार है। लेकिन किसी भी कीमत पर हम इस योजना को बर्बाद नहीं होने देंगे।

 

 

 

कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी न होने के कारण नाराज किसान एकता संघ के पदाधिकारीयो ने मुख्य अभियंता के कार्यालय में बैठकर नारेबाजी की उसके पश्चात खबर लगने पर मुख्य अभियंता के सहयोगी राजीव कुमार मित्तल ने खेद व्यक्त करते हुए ज्ञापन प्राप्त किया और विश्वास दिलाया कि इस परियोजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। रामपुर मुरादाबाद बरेली एवं संभल के पदाधिकारीयो सहित किसान एकता संघ के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, युवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, प्रदेश महासचिव डॉ हरिओम राठौर, मंडल प्रभारी मुरादाबाद मौलाना आसिफ खान, मंडल अध्यक्ष बरेली बोहरन लाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष रामपुर समीम खान, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद अनुज चौधरी, जिला अध्यक्ष संभल कल्लू चौधरी, युवा के मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर, मंडल महासचिव डॉ अंशु भारती, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, राजेंद्र तिवारी, प्रेमपाल गंगवार सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

बीडीए की कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजर में मची खलबली 

newsvoxindia

पहले स्कूटी में टक्कर मारी विरोध करने पर पति-पत्नी को दबंगों ने बेरहमी से पीटा , रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

जादौपुर में शमशान भूमि की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

newsvoxindia

Leave a Comment