शीशगढ़। पिछले 11 माह से शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर रहे रविन्द्र कुमार को एस एस पी के द्वारा लाइन हाजिर किए जाने के बाद आज सोमवार को पुलिस स्टॉफ व कस्बा के गणमान्य व्यक्तियों ने इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी। साथ ही लोगों ने उनके 11 माह के सराहनीय रहे कार्यकाल को सराहा। उधर नवागत इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम के द्वारा शीशगढ़ का चार्ज संभालने पर फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हाजी अब्दुल सलाम शास्त्री,मुकेश शर्मा,चेयरमैन पति हाजी गुड्डू, रामौतार मौर्य, दीपक रस्तोगी, संजीव रस्तोगी,शकील अहमद नेताजी व समस्त पुलिस स्टॉफ़ मौजूद रहा।