News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

दबंगों से परेशान परिवार ने पलायन के लगाए पोस्टर

 बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक परिवार दबंगो से इतना परेशान हो गया कि उसने अपने घर पर मजबूरी में पलायन करने के पोस्टर लगा दिए। । इस संबंध मे पीड़ित परिवार ने  एसएसपी से घटना की शिकायत भी की है। जानाकरी के मुताबिक  बहेड़ी के मितीडांडी  गांव की  आशा रानी पत्नी नवल किशोर ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपने घर के बाहर दबंगो से परेशान होकर पलायन करने के पोस्टर भी चस्पा कर दिए है।
पीड़िता ने यह भी  बताया कि बीते नंबर माह मे शादी समारोह मे एक विवाद हुआ जिसमें मितीडांडी गांव निवासी राजीव,रोहित, राजू, महेंद्र पाल,पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसको लेकर आरोपी बार -बार  अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर मुक़दमा वापस लेने को लेकर दवाब बना रहे हैं। मुक़दमा वापस न करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। लेकिन पुलिस भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते परिवार मज़बूर गांव से पोस्टर चस्पा कर पलायन करने को मजबूर है। वही पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

स्पेशल स्टोरी :अहिच्छत्र के राजा द्रुपद किला पर ध्यान नहीं दे रहा भारतीय पुरातत्व विभाग,

newsvoxindia

रक्षाबंधन पर इस समय बांधे राखी , यह समय है सबसे ज्यादा शुभ,

newsvoxindia

ivri में मनाया गया विश्व मृदा दिवस,

newsvoxindia

Leave a Comment