बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक परिवार दबंगो से इतना परेशान हो गया कि उसने अपने घर पर मजबूरी में पलायन करने के पोस्टर लगा दिए। । इस संबंध मे पीड़ित परिवार ने एसएसपी से घटना की शिकायत भी की है। जानाकरी के मुताबिक बहेड़ी के मितीडांडी गांव की आशा रानी पत्नी नवल किशोर ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपने घर के बाहर दबंगो से परेशान होकर पलायन करने के पोस्टर भी चस्पा कर दिए है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि बीते नंबर माह मे शादी समारोह मे एक विवाद हुआ जिसमें मितीडांडी गांव निवासी राजीव,रोहित, राजू, महेंद्र पाल,पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसको लेकर आरोपी बार -बार अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर मुक़दमा वापस लेने को लेकर दवाब बना रहे हैं। मुक़दमा वापस न करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। लेकिन पुलिस भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते परिवार मज़बूर गांव से पोस्टर चस्पा कर पलायन करने को मजबूर है। वही पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।