शीशगढ़। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते 33 केवी लाइन में खराबी आने तथा जाफरपुर बिजली उपकेंद्र में पानी भर जाने से बीती रात से शीशगढ़ कस्बे सहित लगभग 12 दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।जिससे पूरे इलाके में हाहाकार मच गई है।
रिछा बिजली घर से शेरगढ़ होकर जाफरपुर उपकेंद्र तक आने वाली 33 केवी लाइन में तेज बारिश कारण गांव रहपुरा के जंगल मे पोल झुक जाने से लाइन में फाल्ट और बिजली घर में भरे पानी के कारण पूरे इलाके की विजली गुल हो गई है। जिससे लोग गर्मी से बेहद परेशान हो गए हैं। उधर जे ई राम देव ने बताया कि रात्रि में हुई तेज बारिश से रहपुरा के जंगल मे 33 केवीए लाइन में फॉल्ट हो गया है जो सही कराया जा रहा है। उम्मीद है देर शाम तक आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।