News Vox India
शहरस्वास्थ्य

खून की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को अब बरेली में ही मिलेंगे एक्सपर्ट डॉक्टर, मैक्स हॉस्पिटल ने बरेली में शुरू की अपनी सेवा

 

बरेली । मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज (नई दिल्ली) ने बरेली में हेमेटोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) की ओपीडी सेवा शुरू की. ये ओपीडी सेवा गुरुनानक हॉस्पिटल में शुरू की गई है. मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में हेमाटोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट की एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर निवेदिता ढींगरा की मौजूदगी में ये ओपीडी सेवा आरंभ की गई. डॉक्टर निवेदिता हर महीने के पहले गुरुवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. इन ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ से बरेली और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को प्राथमिक परामर्श के लिए दूसरे शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा.

 

 

ओपीडी सेवा के लॉन्च पर मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में हेमाटोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. निवेदिता ढींगरा ने कहा, ”भारत की करीब 60 फीसदी आबादी को एनीमिया प्रभावित करता है और कई बार इसके साथ कुछ अन्य ब्लड डिसऑर्डर भी होते हैं जो घातक और माइल्ड दोनों तरह के होते हैं. खून से जुड़ी कुछ आम समस्याओं में कम हीमोग्लोबिन, कम प्लेटलेट काउंट, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग समस्याएं होती हैं. इसके अलावा ब्लड कैंसर जैसे मायलोमा, एक्यूट और क्रोनिक ल्यूकेमिया, लिम्फोमा की शिकायत भी ब्लड डिसऑर्डर में आती है. इसके इलाज में कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, ब्लड कैंसर के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट, हल्के और घातक ब्लड डिसऑर्डर के लिए टारगेटेड थेरेपी से इलाज किया जाता है.

 

डॉक्टर निवेदिता ढींगरा ने आगे कहा, ”हमारे देश में हर साल कई मिलियन कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिसमें ब्लड कैंसर हर गुजरते साल के साथ और आम हो रहा है. ब्लड कैंसर के ज्यादातर मामलों के सबसे प्रभावी इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट अब लगभग सभी रोगियों के लिए संभव हो गया है. जिन मामलों में कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी विफल हो जाती है, वहां बीएमटी सबसे कारगर साबित होती है. विशेष रूप से बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) सेंटरों की संख्या बढ़ी है और भारत में हर साल बीएमटी प्रक्रियाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इससे पता चलता है कि बीएमटी जैसी जीवन रक्षक प्रक्रियाओं तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है. इस प्रगति ने तत्काल आधार पर बीएमटी का इंतजार कर रहे मरीजों का वेटिंग पीरियड खत्म हो गया है.”

मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज का हेमाटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट विभाग वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है, यहां बीएमटी के लिए एचईपीए फिल्टर्ड रूम, स्पेशलाइज्ड डॉक्टर और डेडिकेटेड नर्सिंग स्टाफ है. यहां कम रेट पर आईसीयू बैकअप के साथ ट्रांसपेरेंट पैकेज उपलब्ध हैं. बरेली में इस ओपीडी को शुरू करना मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज का मरीजों के कल्याण के लिए देशभर में हेल्थ केयर सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बेहतर कदम है.

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट ::बरेली में बचा बड़ा हादसा: ट्रक ने स्कूली बस में मारी टक्कर छह बच्चे घायल,

newsvoxindia

सोना हुआ सस्ता , चांदी ने पकड़ी रफ्तार , यह है  आज के भाव ,

newsvoxindia

व्यापार खबर : रमाडा ने यूपी में फैलाये अपने कदम , बरेली में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति ,

newsvoxindia

Leave a Comment