बरेली। जिला अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता सप्ताह’’ तथा ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम देशभर में गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त, 2022 तक जनपद के सभी आवासित गृहों, बहुमंजिला आवासीय ईमारतों में संशोधित झण्डा संहिता के अनुसार सूती, खादी, ऊनी कपड़ों से बने निर्धारित आकार से मशीन अथवा हस्तनिर्मित झण्डों को फहराया जाए। उन्होंने कहा कि हर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है, सभी नागरिकों विशेषकर समस्त संगठनों के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ की महिलाओं से कहा कि आयोजन से जुड़कर अपने फहराये तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सैल्फी लेकर ट्विटर, व्हाट्सअप, यू-ट्यूब, फेसबुक, टेलीग्राम पर भी अवश्य पोस्ट करें।
उन्होंने कहा कि झंडे के साथ रैली भी निकाली जाए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश परियोजना अधिकारी श्री तेजवंत सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार सहित संगठनों के सदस्य एवंसमाजसेवी संगठनों की महिलाएं आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संगठनों के सदस्यो एवं समाजसेवी संस्थाओं से कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह तथा ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाने में आपके बहुमूल्य योगदान की अपेक्षा है।
