News Vox India
शहरस्पेशल स्टोरी

रोज‌ लगता है रिछा रेलवे फाटक पर जाम, कोई नहीं दे रहा ध्यान

देवरनियां । बरेली-नैनीताल हाईवे से सटी रिछा रेलवे फाटक पर लगने वाला जाम विकराल रुप‌ लेता जा रहा है।‌ जाम से राहगीरों को जूझना पडता है। मगर जनता की नुमाइंदगी करने वाले इसका हल निकलवाने के वजाए बेखबर बने हुए हैं।

Advertisement

 

 

रिछा रेलवे फि से ही रिछा-जहानाबाद पीलीभीत को जाता है । जोकि‌ सीधा आसाम को‌ जाता है । इसलिए इस रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है। बरेली-लालाकुआं रेलवे ट्रैक पर गुजनरे वाली ट्रेनों के लिए फाटक को‌ बंद करना पडता है । इस दौरान वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग जाती हैं। फाटक खुलने पर बेतरकीब वाहनों से जाम लग जाता है ।

 

जिसे खुलबाने के लिए कडी मशक्कत करनी पडती है। कभी-कभी तो दूसरी ट्रेन आने का समय हो जाता है । मगर जाम नही खुलपाता है। जाम से मरीजों और बच्चों व महिलाओं का बुरा हाल हो जाता है।
यहां तक कि जाम के कारण बरेली-नैनीताल हाईवे की एक साइड पर भी वाहनों की कतारें लग जाती है। हालांकि बढती समस्या को देखते हुए सीओ बहेडी के निर्देश पर होमगार्ड की ड्यूटी लगती है । मगर यह नकाफी है।

 

 

यहां बढती जाम की समस्या को लेकर क्षेत्र वासी ओवरब्रिज या अन्डरपास बनाने की मांग कर चुके हैं। मगर न ही जनता के नुमाइंदो का ध्यान है,और न ही रेलवे अफसरों का ।

Related posts

 बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

सुपर एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग -अशरफ से मिलने पहुंचे थे अतीक के 9 शूटर बरेली जिला जेल, देखिये यह वीडियो,

newsvoxindia

गणतंत्र दिवस पर प्रेस क्लब ने निकाला शांति मार्च , नगर में हुए शानदार कार्यक्रम 

newsvoxindia

Leave a Comment