News Vox India
शहर

मोहल्ला माली के चौक पर गणेश की प्रतिमा की विधि विधान से हुई स्थापना ,

 

राजकुमार ,

फतेहगंज पश्चिमी।। गणेश चतुर्थी के मौके पर कस्बा के मोहल्ला माली के चौक  पर गणेश की प्रतिमा की विधि विधान से स्थापना की गई। पूजन पाठ पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कराया।आयोजक दिलीप मराठा ने बताया की पिछले दो साल करोना महामारी के चलते श्री गणेश पूजन घर पर ही किया गया। इस साल पहले की तरह ही बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे हर वर्ष  की तरह गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई।यह कार्यक्रम अगले पांच दिन चलेगा।

 

सुबह-शाम गणेश स्थापना स्थल पर आरती और भजन कीर्तन किये जाएंगे।रविवार को स्थापना के समापन पर शोभायात्रा के दौरान गणेश प्रतिमा को रथ पर बैठाकर मीरापुर रामगंगा घाट पर विसर्जन किया जायेगा।इसके अलावा ऐडवोकेट नवीन कुमार सिंह के घर पर भी गणेश की स्थापना उनकी बेटी दिशा सिंह के द्वारा की गई।इस मौके पर पंकज शर्मा,सुधीर पोरवाल,राजेश भारद्वाज,जीतू रस्तोगी,प्रशांत मराठा,विशेष ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Related posts

रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल ने मनाया अपना 34 वां स्थापना दिवस, कई हुए सम्मानित,

newsvoxindia

हमें गांधी -लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए : डीएम  शिवाकांत द्विवेदी

newsvoxindia

शिवयोग में बसंत पंचमी सरस्वती पूजा से खुलेंगे सफलता के मार्ग, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment