News Vox India
शहर

सवारी बनकर आये बदमाश ऑटो लूटकर हुए फरार

फतेहगंज पश्चिमी। दिन भर हाथ पैर मारती रही पुलिस नही मिली कामयाबी ऑटो चोर बदमाशों का नही मिला सुराग पुलिस ने जहाँ से ऑटो बुक किया था।वहां जाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की वहाँ से ऑटो तो आता दिखाई दिया लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी।शनिवार शाम को तीन लोगों ने सवारी बनकर बरेली मडीनाथ निवासी उमेशचंद्र मिश्रा पुत्र महेश चंद्र मिश्रा का ऑटो देर रात बरेली सिटी सब्जी मंडी से फतेहगंज पश्चिमी थाना जाने के लिए बुक किया था।

Advertisement

 

 

फतेहगंज पश्चिमी पहुँचने के बाद वह उन्हें लेकर सतुईया खास जा रहा था।बदमाशों ने जंगल मे ले जाकर ऑटो रुकवा कर उसकी जमकर पिटाई लगाई उसके बाद मोबाइल और ऑटो लूटकर फरार हो गए।उमेश ने राहगीर से मोबाइल मांगकर पिता को सूचना दी।पिता ने राहगीर से कहा कि मेरे बेटे को थाने पहुंचा दो।उसने पीड़ित को थाने पहुंचा दिया ।पुलिस को लूट की जानकारी मिलते ही हरकत में आ गई।मोबाइल की लोकेशन के जरिये पुलिस ने मोबाइल तो एक खेत से बरामद कर लिया लेकिन ऑटो अभी तक नही मिला है।

Related posts

महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाया घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप

newsvoxindia

आज पितरों को प्रसन्न करने के लिए लाल वस्तुओं का करें दान ,जानिए  क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

डीएम के निर्देश पर बहेड़ी सहित कई जगहों से अवैध कब्जे हटाए गए , 

newsvoxindia

Leave a Comment