बरेली : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एसफोर के तत्वाधान ने कर्मचारियों ने एकजुट होकर बाइक रैली निकाली। बड़ी संख्या में जुटे कर्मचारियों ने कहा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
सिंचाई विभाग के कार्यालय के बाहर शाम 4:30 एक जुट होकर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बाइक रैली निकाली। रैली सिंचाई विभाग से कलेक्ट्रेट होते हुए विकास भवन पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया।
Advertisement
मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला मंत्री अनुज कुमार सिंह नें कहा सरकार पुरानी पेंशन खत्म करके कर्मचरियों के साथ अन्याय कर रही है।जब तक उनकी मांगे पूरी होंगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शामिल हुए कर्मचारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुरानी पेंशन बहाली में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग भी मौजूद रहे।