शीशगढ़। बड़ी बेटी का मंगेतर शादी से पौने दो माह पूर्व नाबालिग छोटी बेटी को परिजनों की मदद से बहला फुसलाकर भगा ले गया। जब पिता अपनी नाबालिग बेटी को बापस लेने पहुंचा तो मंगेतर ने परिजनों के साथ कमरे में बन्द कर लात घूंसो से बुरी तरह पीट कर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।पिता ने नाबालिग की जान को खतरा बताते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने 4लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
कस्बे के एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी का रिश्ता कस्बे के ही बिलासपुर बस अड्डा निवासी नसीम अहमद पुत्र नईमउद्दीन के साथ तय किया था।निकाह के पौने दो माह पूर्व 19जुलाई को नसीम अहमद अपने परिजनों के साथ उसके घर आया और उसकी नाबालिग 16 वर्षीय छोटी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया।जानकारी होने पर वह आरोपी के घर से बेटी को बापस लेने पहुंचा तो आरोपी ने परिजनों की मदद से उसे कमरे में बन्द कर लात घूंसो से बुरी तरह पीटा। वहीं पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।पीड़ित पिता ने नाबालिग बेटी की हत्या की भी आशंका जताई है।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नसीम अहमद,नदीम अशरफ,निजामुद्दीन उर्फ निजामी पुतगण नईम उद्दीन,श्री मती अकलीमा पत्नी नईम उद्दीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।जल्द ही नाबालिग को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।