बरेली : फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में ई रिक्शा चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमें ई-रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा को चार्जिंग पॉइंट पर लगाकर उसकी धुलाई कर रहा था। इस दौरान एक किशोर ई रिक्शा में उतरें करंट की चपेट में आ गया। जिससे किशोर की मौके पर मौत हो गई। यह मंज़र देख ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पूर्वी के गांव बाकरगंज निवासी ओमकार पुत्र मोहनलाल(13) ई रिक्शा की धुलाई करते समय करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।परिजनों ने बताया पड़ोस का रहने वाला दीपक पुत्र पप्पू ई रिक्शा चलाता है ।
मंगलवार की शाम को मोहनलाल अपने ही रिश्ते के ई रिक्शा को पानी से धो रहा था उस समय ई रिक्शा बिजली से चार्जिंग पर लगा हुआ था । इस बीच मोहनलाल ई रिक्शा को धुलने लगा । तभी ई रिक्शा में करंट आ गया जिससे मोहनलाल जमीन पर गिर कर तड़पने लगा । मोहनलाल को दीपक और उसके परिवार वाले छोड़कर सब फरार हो गए । सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने मोहनलाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।