मुमताज अली
Advertisement
बरेली । बहेड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 वर्षीय मासूम की जान चली गई। घटना नैनीताल रोड स्थित डंडिया रेलवे फाटक के पास की है, जहां आमडंडा गौटिया निवासी अरुण अपनी मां शशि देवी के साथ सड़क पार कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक हादसे के समय मां-बेटा आमडंडा रेलवे फाटक के सामने सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।