News Vox India
खेलधर्मबाजारशहर

मिशन ग्लोबल एकेडमी में डांडिया और गरबा महोत्सव का आयोजन, छात्राओं ने लिया हिस्सा

भारत सांस्कृतिक विरासत वाला समावेशी देश : आर के सक्सेना

Advertisement

देवरनियां। बुधवार को सिंधौरा ( रिछा) के मिशन ग्लोबल एकेडमी में नवरात्रि पर ‘डांडिया एवं गरबा महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक आर के सक्सेना एवं प्रबंधक जितिन सक्सेना के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने डांडिया और गरबा के विभिन्न लोकगीतों पर मनमोहन नृत्यों की प्रस्तुति दी।

 

 

जय पटेल,आरोही, अलवीरा ,दिशा ,काजल, दीप्ति, चंचल, मीनाक्षी, दिशा, लवली आदि छात्राओं की प्रस्तुतियों को भरपूर सराहना मिली। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक आर के सक्सेना में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत एक महान सांस्कृतिक विरासत वाला समावेशी देश है, जहां विभिन्न प्रकार के त्योहारों को धार्मिक एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि नवरात्रि में कन्या पूजन भारत में कन्याओं और महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है और हमें महिलाओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य बीके कश्यप ने डांडिया और गरबा नृत्य के विषय में जानकारी दी। प्रबंधक जितेन सक्सेना में सभी का आभार प्रकट किया।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अमित देओल, उप प्रधानाचार्य मोबिन मालिक, संजय सक्सेना,सौरभ गौड,राकेश कुमार,सुमित सागर, रामेंद्र पाठक, राजपाल सैनी, आशुतोष वर्मा, सिदरा खान, राफिया, निशा, अबरे जहां,लता, नेहा,काजल , सलोनी, कैफी, नेहा, आशी, शाजिया सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related posts

कासगंज के दो युवक कछला  में डूबे, एक को गोताखोरों ने बचाया, दूसरे की तलाश जारी,

newsvoxindia

गौ-तस्कर रमन कालिया सहित चार आरोपी  गिरफ्तार , कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ,सभी आरोपियों पर 45 से ज्यादा दर्ज है मुकदमें 

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी में चारधाम को निकले पैदल यात्री का भव्य स्वागत

newsvoxindia

Leave a Comment