फतेहगंज पश्चिमी। ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के लगभग 50 गांवों की आस्था का केंद्र भोलापुर गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं के स्नान की सारी तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।आसपास के क्षेत्रों के गांवों से लोग अपने बैल गाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली से गंगा स्नान को आते है।गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले में लगने वाले स्टाल खाने पीने की दुकानों के साथ महिलाओं के लिए मीना बाजार भी लगाया जाता है। वहीं मेले में खेल तमाशा को लगने की व्यवस्था भोलापुर शिवमन्दिर के पास की गई है ।गुरुवार को सीओ हाईवे नितिन कुमार के साथ थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी राजेश बाबू मिश्रा ने भोलापुर मेला स्थल का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की साथ में ग्राम प्रधान साथ में मौजूद रहे।