बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र में एक डंपर की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सिरौली के मोहल्ला कौआ टोला के रहने वाले आबिद और आसिफ सोमवार की देर रात समय लगभग 9 बजे बाइक से सिलाई का काम करके शाहबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे।
Advertisement
इसी दौरान शाहपुर पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों ही युवक बाइक सहित खाई में गिर गए और दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है। वही बताया गया है कि आसिफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18