News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

डीआरएम रेखा यादव ने बाइक रैली में भागीदारी , बरेली से काठगोदाम तक चलाई बुलेट

ताहिर अली
बरेली । बरेली में एनईआर इज्जतनगर मंडल में आज स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बाइक रैली  का आयोजन का आयोजन किया । इस मौके बरेली के इज्जतनगर स्थित रेलवे के ग्राउंड से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बरेली से लेकर काठगोदाम तक अधिकारियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जिसमें डीआरएम रेखा यादव ने खुद बुलेट  लेकर रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ उत्तराखंड के काठगोदाम के लिए निकली , इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे । हालांकि कर्मचारी ने अपने डीआरएम को पहली बार ही बुलेट पर सवार होते हुए देखा है। लेकिन डीआरएम रेखा यादव एक सधे हुए राइडर की दिखाई दी , उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट को भी लगाया था।
Advertisement
देखें यह वीडियो
कर्मचारी के चहेरे पर  अपने अधिकारी के साथ पाने की अलग से खुशी दिखाई दे रही है। इस मौके पर सभी लोगों को अपने घर दफ्तर या अन्य सार्वजिनक जगहों पर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई  गई।  डीआरएम रेखा यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनईआर इज्जतनगर मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज बरेली से काठगोदाम  तक रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई इस रैली का उद्देश्य जन जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है ।

Related posts

मंगल को करें हनुमान जी के दर्शन , बनेंगे बिगड़े काम , सभी जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

सगे भाई की हत्या करने वाले भाई -भतीजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,

newsvoxindia

जाने बरेली की डेलापीर  फल  मंडी में फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment