फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार रात को हुए हादसे में बरेली-दिल्ली हाईवे पर टियुलिया गांव के सामने खराब खड़े ट्रक को दूसरे भारी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी ,जिस वजह से खराब ट्रक डिवाइडर पर चढ़ता हुआ दूसरी लेन में चला गया और तेज झटके में खुली खिड़की से रोड पर ट्रक का ड्राइवर रोड़ पर गिर गया इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चालक की पहचान शिवकुमार राठौर पुत्र सुभाष राठौड़ निवासी संजय नगर थाना प्रेम नगर कोतवाली बरेली के रूप में हुई है ।मृतक महादेव ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी चलाता था । शिवकुमार की गाड़ी अचानक रोड पर ही खराब हो गई थी । तभी पीछे से दूसरा चार पहिया भारी वाहन ने उसके खराब वाहन को टक्कर मार दी , जिससे खराब गाड़ी डिवाइडर क्रॉस कर दूसरे तरफ चली गई और घटना में ड्राइवर रोड़ पर गिर गया ,तभी किसी अज्ञात वाहन ने ड्राइवर को कुचल दिया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।