News Vox India
शहर

ड्राइवर को नींद की झपकी आने ऑटो खंभे से टकराया ,एक महिला की मौत ,3 घायल 

सिरौली। रविवार की  तड़के सुबह  सिरौली क्षेत्र शिवपुरी मोड़ के समीप एक ऑटो चालक को आई नींद की झपकी आने  से ऑटो विधुत  पोल से टकरा गया जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।  पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु बरेली अस्पताल भिजवाया है।  घटना के बीच  ऑटो चालक घटनास्थल से मौके पाकर  फरार हो गया। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव ढकपुरा की रहने वाले राजवीर और उनकी पत्नी धर्मवती अपने दो बच्चों सहित चंडीगढ़ से मजदूरी करके रविवार की सुबह तड़के अपने गांव ढकपुरा लौट रहे थे।जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद से उन्होंने एक ऑटो बुक  किया , जिस पर  चारों लोग सवार होकर सिरौली होते हुए शिवपुरी मोड़ के समीप पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ऑटो  चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर विधुत  पोल से  जा टकराया। घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। जिसमें धर्मवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस द्वारा उनको अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने धर्मवती को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को  पोस्टमार्टम  के लिए बरेली भेज दिया । ऑटो में बैठे 5 वर्षीय कृष्णा तथा 7 वर्षीय खुशी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को  सिरौली पुलिस ने उपचार के लिए बरेली के जिला अस्पताल भिजवाया है। हादसे की सूचना पाते ही परिजन थाना सिरौली पहुंच गए जिसमें महिलाएं रो रोकर विलाप करने लगीं।
हादसे की तहरीर दी गई है।परिजनों के मुताबिक राजवीर अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ रहकर मजदूरी करते थे जिससे उनका परिवार चलता था हादसे की सूचना से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस विषय में उपनिरीक्षक नाहर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

देह व्यापार  के शक में पुलिस मारा छापा , 5 पुरुष -महिलायें हिरासत में ,

newsvoxindia

शीशगढ़ में पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण 57.76 प्रतिशत हुआ मतदान

newsvoxindia

लू के बढ़ते प्रकोप पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट , सीएचसी पर कोल्ड रूम स्थापित

newsvoxindia

Leave a Comment