दिल्ली पब्लिक स्कूल लखनऊ , दिल्ली का रहा उम्दा प्रदर्शन
बरेली : डीपीएस में साहित्य के प्रति स्कूली बच्चों में रूचि और रचनात्मकता रचनात्मकता बढ़ाने के मकसद से अंतर्राष्ट्रीय लिटरेरी फेस्ट ‘मिसलेनिया 2023 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देश की 70 स्कूली टीमों के शामिल होने के साथ अमेरिका ,चीन , जापान ,कुवैत , पाकिस्तान के बच्चों भी ऑनलाइन शामिल हुए। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
अंतर्राष्ट्रीय लिटरेरी फेस्ट में माई मेटिक मैली, स्वागत कथन, थियेट्रिकल एवोल्यूशन, रोबो टैक्निक्स टी जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। लिटरेरी फेस्ट ‘मिसलेनिया 2023 के समापन कार्यक्रम में डॉ.शिखा सिंह, सम्यून खान,मंगल सिंह, पंकज शर्मा,डॉ आशीष गुप्ता एवं डॉ राजेश शर्मा ने प्रतियोगिताओं मे निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी निर्णायक अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद कुमार मिश्रा ने प्रतीक चिन्ह एवं हरा पौधा देकर स्वागत किया ।
अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘मिसलेनिया 20२3 ’ की चैंपियनशिप ट्रॉफी दिल्ली पब्लिक स्कूल,इंदिरा नगर लखनऊ को विजेता तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल,जानकीपुरम लखनऊ उपविजेता रहा ।विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर उनके प्रयास की सराहना की गई । साथ ही आए हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
मिसलेनिया 2023 के समापन समारोह में जग प्रवेश मुख्यविकास मुख्य अतिथि , डॉक्टर पवन सक्सेना , वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी , राहुल भाटी ,एसपी सिटी , अतुल कुमार श्रीवास्तव , गजेन्द्र सिंह उप निदेशक शिक्षा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए लिटरेरी फेस्ट का महत्त्व बताने के साथ विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया ।
स्कूल की मुख्य संयोजक आभा भारद्वाज ने सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया ।दिल्ली पब्लिक स्कूल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शैक्षिक समन्वयक श्रीमती वैशाली पाठक एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।