News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षा

सरकारी नलकूप में नहाते समय युवक डूबा ,मौत

मीरगंज।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को दोपहर के समय सरकारी नलकूप पर नहाते समय एक युवक की डूब कर मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना युवक के घर वालों तक पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि था।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव समसपुर से जुड़ा है। यहां के रहने वाले मेवाराम का 25 वर्षीय पुत्र जागन लाल गुरुवार को दोपहर तीन बजे के समय सरकारी नलकूप में अकेले नहा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक जागन लाल की नलकूप में डूब कर मौत हो गई। किसी ने इस बात की जानकारी जागन लाल के परिजनों को दी जिस पर घर में कोहराम मच गया।उधर परिवार वालों ने किसी भी कार्यवाही से इंकार कर दिया। और उसके शव को घर ले आए।बताया जाता है कि उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।मृतक अपनी मां और एक भाई के साथ रहता था।

Related posts

नौनिहालों‌ से खिलबाड : बीईओ के फोन के बाद भैरपुरा स्कूल मे बना खाना, पहुंची टीचर

newsvoxindia

बरेली के आंवला में “NIA “ने पाकिस्तानी कनेक्शन के शक में पेंटर के घर मारा छापा,

newsvoxindia

साहब मैं जिन्दा हूँ अधिकारियों ने मुझे जिंदा ही मार डाला , 

newsvoxindia

Leave a Comment