News Vox India
शहरस्वास्थ्य

इन समस्याओं को अनदेखा न करें , बच्चेदानी ख़राब होने के संकेत हो सकते है।

महिलाओं के लिए बच्चेदानी का खास महत्त्व है। इसके बिना माँ नहीं बना जा सकता। शरीर का ये अंग जितना खास है उतना ही सेंसिटिव भी।  इसका अच्छे से ध्यान रखना पड़ता हैं नहीं तो शरीर की तकलीफ बढ़ सकती हैं।  बच्चेदानी अगर ख़राब हो जाए तो उसे निकलवाना पड़ता हैं लेकिन निकलवाने के बाद शरीर पहले की तरह नहीं रहता।  मांसपेशियों का दर्द सामान्य बन जाता हैं , आँखों की रौशनी पे भी असर होता हैं साथ ही साथ वज़न भी बढ़ जाता है और मोटापा छाने लगता हैं।  अगर शुरुआत में ही इसका इलाज हो जाए तो बच्चेदानी को नहीं निकालना पड़ता।  आज के आर्टिकल में हमने कुछ परेशानियां बताई हैं जो की बच्चेदानी ख़राब होने से पहले दिखती हैं।  चलिए जानते हैं ,

Advertisement

1 )आपका पीरियड्स एक हफ्ते से ज्यादा चल रहा हो।
2 )कई समय से कब्ज की शिकायत हो।
3 )पैरो और कमर में दर्द  रहना।
4 )बार बार मिसकैरेज होना।
5 )पेशाब पर कंट्रोल न रख पाना।

source : news reach

 

Related posts

बरेली की डेलापीर फल मंडी में फलों के यह है भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

 उर्स-ए-आला हजरत के आयोजन के संबंध में हुई बैठक , डीएम ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

newsvoxindia

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द रूल की शूटिंग शुरू,

newsvoxindia

Leave a Comment