अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने ओपीडी में उपस्थित एवं भर्ती रोगियों से उपचार के बारे में पूछताछ की। जिस पर रोगियों ने बताया कि सभी सेवाएं उचित प्रकार से उपलब्ध करायी जा रही हैं।निरीक्षण समय के निर्देश दिये गये कि अस्पताल में आने वाले मलेरिया के मामलों में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच इत्यादि करायी जाये और मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाये।निरीक्षण के समय ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अधिक भीड़ देखकर निर्देश दिये गये कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अधिक स्टाफ लगाये जाये, जिससे कि मरीजों को पंजीकरण कराने हेतु देर तक लाइन में ना खड़ा होना पड़े।
निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका भी चेक की गयी और अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे वार्ड को भी देखा जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी।निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।