शहर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीलीभीत लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के साथ की बैठक

Advertisement
बरेली।  जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ प्रथम चरण में मतदान होने वाली पीलीभीत लोकसभा की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र का जायजा लिया  साथ ही  समस्त जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों तथा एफएसटी व एसएसटी के अधिकारियों के साथ तहसील बहेड़ी स्थित सभागार में बैठक कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि पोलिंग के दिन किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी करता है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। दिव्यांग व 85 आयु वर्ग के मतदाताओं की सूची, सम्बंधित बीएलओ  व कन्ट्रोल रुम का नम्बर अपने पास अवश्य रखें। सेक्टर  व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि बूथों का निरीक्षण कर लें तथा वेबकास्टिंग हेतु चयनित बूथों में कैमरा कहां लगना है जहां से वोटर और मतदान कार्मिक लोग स्पष्ट दिखायी दें उसका भी चिन्हांकन कर लें।
वेबकास्टिंग के लिए  बूथ पर विधुत  व्यवस्था तथा यह भी देख लें कि कैमरे से विधुत  प्लग की दूरी सात मीटर से ज्यादा ना हो। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन पूरी निष्ठा से करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।बैठक में बीएलओ को निर्देश दिये गये कि घर-घर जाकर शतप्रतिशत वोटर पर्ची बांटी जायें तथा सभी मतदाताओं को ‘माई बूथ‘ एप डाउनलोड करायें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाये। एफएसटी व एसएसटी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि गाड़ियों की चेंकिग के समय गाड़ी की डिग्गी खोलने व बंद करने तक की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये तथा रजिस्टर में समस्त सूचनाएं भरी जायें तथा जो गाड़ी संदिग्ध दिखे उसे ही रोका जाये।
गाड़ी से जो भी वस्तु सीज की जाये उसका पता, गाड़ी नम्बर आदि रजिस्टर पर अंकित कर रजिस्टर मेनटेन रखा जाये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने बैठक में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि सेक्टर पुलिस अधिकरियों के साथ समन्वय बनाकर रखें, जब चुनाव कराकर जिस गाड़ी से पोलिंग पार्टियां लौटती हैं उन गाड़ियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लें तथा चुनाव के दिन ऐसे कौन-कौन लोग हैं जो बवाल उत्पन्न कर सकते हैं उसकी सूची बनाकर उनका मत पहले पड़वाया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप जिलाधिकारी बहेड़ी अजय कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia
Tags: #bareilly

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

11 hours

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

13 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

13 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

14 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

14 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

14 hours