डीएम ने प्याऊ लगवाने जाने के भी दिए निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर निगम क्षेत्र, नगर पालिका, नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों व वाटर कूलरों को ठीक कराने के लिए नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय जिला तथा पंचायत राज अधिकारी को पुनः आदेशित किया हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हैंडपंप व वॉटर कूलरो को ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन इसके बावजूद समाचार पत्रों में आये दिन पानी की समस्या सम्बंधी खबरे प्रकाशित हो रही हैं, जिससे जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों समस्त वॉटर कूलर व हैंडपंप को एक सप्ताह के अंदर ठीक करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।साथ ही जिन स्थानों पर वाटर कूलर या हेंडपम्पो की व्यवस्था नहीं है वहाँ प्याऊ लगवाए जाने के भी आदेश दिये गए हैं।जिससे आमजन को पीने के पानी को लेकर कोई असुविधा ना हो।