News Vox India
शहर

जिले में 9 सितंबर से घर घर खोजे जायेंगे टीबी के मरीज

बरेली। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी के रोगियों के लिए घर-घर खोजे जाने के कार्यक्रम को लेकर सक्रिय क्षय रोगी  खोज अभियान ए सी एफ 9 से 20 सितंबर तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा । जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत पूरे जनपद में जिसमें कारागार नारी निकेतन पोस्ट आश्रम मदरसे के साथ-साथ ग्रामीण  क्षेत्र आदि कुल जनसंख्या का 20% अर्थात 1088275 जनसंख्या को लक्ष्य मानते हुए अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए 435 टीमें जिसमें 87 सुपरवाइजर है लगाए गए हैं।  प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे जो प्रत्येक दिन में 50 घर विजिट कर टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों का जांच हेतु बलगम मौके पर लेकर परीक्षण करेंगे टीबी की पुष्टि होने पर क्षय रोग का उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया जाएगा क्षय रोगी को अच्छे पोषण के लिए निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपए प्रतिमाह की दर से धनराशि पूर्ण इलाज होने तक दी जाएगी डी टी ओ  डॉक्टर इंतजार हुसैन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को 2 हफ्ते से अधिक खांसी आती हो खांसी के साथ बलगम आता हो बलगम में खून आता हूं बुखार का आना शाम के समय सीने में दर्द भूख कम लगना वजन घटना हो ऐसे लक्षण में रोगी को मानते हुए उसकी जांच निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र कराई जानी चाहिए और टी बी की पुष्टि होने पर उसका इलाज किया जाना जरूरी है । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए वर्ष 2025 तक टीवी को पूरे भारत से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा कि टीबी कोई ला इलाज बीमारी नहीं है।

Related posts

युवा नेता मयंक शुक्ला मोंटी सपा के बने प्रदेश प्रवक्ता 

newsvoxindia

लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं चल सकी महिला जिला अस्पताल में लिफ्ट ,

newsvoxindia

पुरानी रंजिश में चले लाठी डंडे, चार पर मुकदमा दर्ज 

newsvoxindia

Leave a Comment