News Vox India
शहरशिक्षा

रूहेलखंड विश्वविद्यालय को ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मिली डायमंड बैंड

 

-ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग लन्दन ने ग्रेजुएट आउटकम वर्ल्ड रैंकिंग जारी की

बरेली । महामहिम आनंदीबेन  की प्रेरणा से ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग, लंदन की ग्रेजुएट आउटकम वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को डायमंड बैंड मिला है।मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग लंदन सात मानकों के आधार पर विश्व स्तर पर विश्वविद्यालयों को रैंकिंग जारी करती है। इसमें अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी,चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटीऑफ शिकागो समेत अन्य यूनिवर्सिटी भी शामिल रहती है। इसमें विश्व भर की यूनिवर्सिटियो ने प्रतिभाग किया था। इसमें एमजेपीआरयू ने 5 मे से 3.75 अंक प्राप्त कर 721वी रैंक अर्जित की है। इस रैंकिंग के मानकों में एम्प्लॉयमेंट रेट, प्लेसमेंट रेट, जॉब सटिस्फैक्शन, करियर प्रोगेसेसिवनेस, अलुमिनाई अचीवमेंट, एम्प्लॉय फीडबैक, अलुमिनाई सटिस्फैक्शन जैसे मानक शामिल हैं। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने इस उपलब्धि पर रुविवि टीम को बधाई दी है।

Related posts

दबंगों ने घर में घुसकर जान से मरने की दी धमकी

newsvoxindia

इको कार को रिफलिंग करते हुए लगी आग ,  काबू पाने के  लिए बुलाना पड़ी फायर बिग्रेड ,

newsvoxindia

बुध की यह स्थिति कर्क, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों को धन की हानि का कारण बन सकती है।

newsvoxindia

Leave a Comment