मीरगंज। बरेली जनपद के आलमपुर जफराबाद गांव में मनरेगा कार्य में अनियमितताओं की जांच के बाद ग्राम सचिव, प्रधान, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में मीरगंज विकास खंड कार्यालय पर लगातार दूसरे दिन भी धरना जारी रहा।
जांच के दौरान अधिकारियों ने मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की पुष्टि की थी, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस घटना ने जनपद में आक्रोश पैदा कर दिया है। शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय पर लोगों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई थी, जो शनिवार को भी जारी रहा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। धरना में शामिल प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं को रोका जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास करने की बात कही है।
