पशुधन  मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस वार्ता करके बताई प्राथमिकताएं, कहा रोडवेज बस अड्डा बनवाने का करेंगे प्रयास

SHARE:

प्रदीप कुमार

बरेली। आंवला में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि शीघ्र ही आंवला  में रोडवेज बस अड्डा बनवाया जाएगा। इस समय आंवला में रोडवेज बस स्टॉप है। और  रोडवेज अड्डे की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पशुधन मंत्री ने कहा पहले कहते थे कि यूपी में दूध दही की नदियां बहती हैं परंतु आज स्थिति विपरीत है ।

 

 

 

बरेली की पराग डेरी की क्षमता एक लाख लीटर दूध रोज की है परंतु मात्र 45हजार लीटर दूध मिल पा रहा है बरेली में 630 दुग्ध समितियां हैं जिनमें 25 हजार दो सौ सदस्य हैं। समितियां का और गठन करने एवं एक माह में भुगतान करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश में चारा नीति लाई गई है जिसमें ग्राम समाज चारागाह वन क्षेत्र की जमीनों पर चारा बोया जाएगा।

 

 

 

अयोध्या में दिवाली पर गाय के गोबर से बने एक लाख दिए भेजे जाएंगे। कानपुर, कन्नौज, गोरखपुर और अंबेडकर में बड़े प्लांट लग रहे हैं, जिन्हें नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से चलाने की बात हुई है। उन्होंने कहा यदि कोई पशुपालक गौशाला से गाय लेकर पालता है तो उसे एक गाय की देखभाल और चारे के लिए ₹50 प्रतिदिन दिए जाएंगे और अधिक पालने पर गौशाला का निर्माण भी करा कर दिया जाएगा। पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को 520 पशुओं के लिए मोबाइल वेटरनरी वैन दी है जिसमें पशुपालक 1962 पर कॉल करके 1 घंटे के अंदर मोबाइल वेटरनरी वैन की सुविधा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा प्रदेश में न्याय सब को मिलता है तुष्टीकरण नहीं है। सपा के पास अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने का काम है। अपराधी की ना ही कोई जाति होती है और ना ही कोई धर्म अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। अखिलेश यादव मुस्लिमों को कैसे खुश किया जाए उनका वोट कैसे प्राप्त हो मात्र इस बात की चिंता करते हैं। मानवता और मानवीयता उनके दिमाग में है ही नहीं। वहीं उन्होंने कहा आंवला में रोडवेज स्टॉपेज है जिसे बस अड्डा बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!