देवनियां। पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा न होने से चोरों के हौसले बुलन्द हैं। अज्ञात चोरों ने दो मकानों में धावा बोलकर नदकी समेत जेवर चोरी कर ले गए।गांव गुलडिया मोहम्मद हुसैन निवासी मोहम्मद शफी का कहना है, कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा रात मे किसी समय अज्ञात चोर घर में धुस गए । और 37 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। इसके अलावा भाई सलीम के घर में से आठ हजार नकद समेत सोने-चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है । मगर पुलिस ने इसे दर्ज नहीं किया है।
कार्यवाहक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।वहीं कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मुंडिया जागीर में बीस अगस्त की रात को चूडी व्यपारी रफीक अहमद के घर नकब लगाकर पन्द्रह लाख रुपये की चोरी समेत काई अन्य चोरियों का खुलासा देवरनियां पुलिस नहीं कर सकी है । जिससे चोरों के हौसले बुलन्द हैं । और उन्होंने इसी का फायदा उठाकर फिर घटना को अंजाम दे दिया ।मगर पुलिस ने फिर उसपर पर्दा डाल दिया । और पीडितों द्वारा तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।