देवरनियाँ। कोतवाली देवरनियां पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूर्य प्रकाश मौर्य पुत्र रामपाल मौर्य देवासी वार्ड नंबर एक मोहल्ला जिंदपुरा कस्बा रिछा को एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने अभियुक्त सूर्य प्रकाश मौर्य के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने रोहतास पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम बैकैनियां स्वाले को उसके मकान से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहतास पुत्र भगवान दास पर धारा 74 बीएनएस व 9/10 पास्को एक्ट के तहत वांछित चल रहा था जिसे गिरफ्तार का न्यायालय पेश किया जा रहा है।