बरेली। इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन काशीपुर में किया गया जिसमे शहर के देवेन्द्र गंगवार मि इंडिया एव रश्मि चावडा ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 250 खिलाडियों ने भाग लिया। निर्णायक राउंड में बरेली शहर के देवेन्द्र गंगवार को मि इंडिया का खिताब के तौर पर बुलेट बाइक से नवाजा गया वहीं वूमेन कैटरगरी में शहर की रश्मि चावडा को मिस इंडिया का खिताब के साथ 11000₹ नगद पुरस्कार से नवाजा गया । बरेली शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए आईबीएफए के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान,मो कमर, अशोक चौधरी, मनमोहन सिंह तनेजा, आलम सिद्दीकी, मोइन उद्दीन, मो आरिफ पिंटू, मुश्ताक अली,सुमित बालाजी, फौजी चरन सिंह यादव, हाजी परवेज,अरहान अहमद, जोगिंद्र सिंह आदि ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की है।