बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ के सिठौरा में आबकारी विभाग और सुभाष नगर की संयुक्त विभाग ने कार्रवाही करते हुए नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोल्जर ब्रांड की शराब बरामद करने के साथ अन्य ब्रांडिड कंपनियों के स्टीकर बरामद किए है।
जानकारी के मुताबिक आबकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिठौरा में एक घर मे देशी शराब के नकली टेट्रा पाउच का बना रहा है । मिली सूचना के क्रम में आबकारी निरीक्षकों, प्रवर्तन के आबकारी निरीक्षकों और थाना सुभाष नगर पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ सिठौरा में कुशमेंद्र पुत्र राम मूर्तिलाल के घर दबिश दी गयी जिसमें मौके से मादक पदार्थ व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए,517 खाली टैट्रा पैक सोल्जर ब्रांड, ड्रम में 95 लीटर स्प्रिट ,5 टैट्रा पैक तैयार नकली सोल्जर ब्रांड, एक 20 लीटर के ड्रम में लगभग 5 लीटर अपमिश्रित शराब,एक इलेक्ट्रिक सीलिंग मशीन
,400 ml कैरेमल,7 वेगा क्विक, स्विफ्ट डिजायर कार,2 मोटरसाइकिल सहित मौके से कुशमेंद्र उर्फ भूरा को मौके से गिरफ्तार गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी और उसके सहयोगी सुशील सक्सेना ,कुलदीप सक्सेना तथा कृष्ण पाल के विरुद्ध थाना सुभाष नगर में आबकारी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई। आबकारी टीम में कुंवर विशाल भारती, आबकारी निरीक्षक,सेक्टर -3बरेली ,ओंकार नाथ सिंह ,क्षेत्र-2 आंवला मय स्टॉफ
मनोज कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन, बरेली,अनुप कुमार,आबकारी निरीक्षक,प्रवर्तन बरेली मय स्टॉफ थाना सुभाष नगर की मदीनाथ पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौजूद रहे।