News Vox India
खेती किसानीशहर

किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का डीएम ने किया शुभारंभ

देवरनियां।  किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के वर्ष  2024-25 के पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को मिल के प्रशासक जिलाधिकारी द्वारा किया गया। तैयारी पूर्ण न हो‌ने पर मिल नहीं चल पाई है। नगर पंचायत देवरनियां के कस्बा स्थित सेमीखेडा में किसान सहकारी चीनी मिल स्थित है। रविवार को डीएम रविन्द्र कुमार ‌सिंह द्वारा पटले पर गन्ना डालकर शुभारंभ की रस्म अदा की गई। इससे पूर्व हवन-पूजन कर गया । और सबसे पहले गांव तजुआ के  किसान आलम‌‌ का  गन्ना लेकर आने वाल बैल गाडी स्वामी  हसनैन को  नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करा,और बैलों को गुड खिलाकर  तिलक किया।
बैलगाड़ी का बजन. 33.90 कुन्टल रहा। जबकि सबसे पहले तुलने वाली गांव मंगतपुर निवासी सोमपाल की ट्राली का वजन 96.20 रहा। इसके बाद डीएम ने मिल परिसर में बने  दुर्गा मंदिर पर माथा टेका, फिर देवरनियां स्थित हजरत हिसामुद्धीन उर्फ थाने वाले मियां की दरगाह पर चादर चढाई। इस वर्ष भी 38 लाख कुन्टल पेराई सत्र का लक्ष्य रखा गया है।इस बीच मिल  प्रबन्धक  शादाब  असलम खां, सीसीओ भीम कुशवाह, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, कुमार मनीष, गन्ना पर्चेयक विनोद कुमार सक्सेना, मिल के अलावा एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, मिल के उप चेयरमैन सत्यपाल गंगवार, धर्मेन्द्र कुमार उर्फ छोटू ,  जमुना प्रसाद , अशोक कुमार , चन्दपाल , डा० हरीश कुमार, रिजवान गनी, सन्तोष गंगवार, रजित पन्डित चौ० सुरजीत सिंह , चौ॰ कुलदीप सिह, गुरु दत्त , रजनीश गंगवार  आदि प्रमुख के साथ गन्ना डायरेक्टर और किसान मौजूद रहे।
 व्यवस्था को लेकर अनेक बिन्दुओं पर मिल के चीनी मिल प्रबन्धक शादाब असलम खां से नाराजगी जताई। जीएम ने किसानों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।सेमीखेडा चीनी मिल शुभारंभ पर डीएम रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा गन्ना डालने तक चली, इसके बाद मिल के पहिए रुक गए। मिल प्रबंधन का सोमवार से मिल पूर्ण क्षमता से चलने का दावा है।

Related posts

अखिलेश यादव का भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन किया

newsvoxindia

अनमोल के पिता ने टीचरों पर लगाया धमकाने का आरोप, दी तहरीर, जांच शुरू,

newsvoxindia

15 दिन की बच्ची की मां की बिजली का करंट लगने से मौत ,

newsvoxindia

Leave a Comment