News Vox India
शहर

कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को किया सम्मानित

बरेली ।  कलैक्ट्रेट सभागार बरेली में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम एवं वीरांगना सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में श्री मुकेश प्रताप  पुलिस अधीक्षक (अपराध), श्री राजीव शुक्ल नगर मजिस्ट्रेट, श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली एवं श्रीमती चंचल गंगवार केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिसमें मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में ऐसी महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होने समाज में बेहतर कार्य किये जाने के साथ ही समाज में वीरांगना के रूप में अपनी अमिट क्षाप छोड़ी है।
Advertisement
जिनकों जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें बालिका प्रियांशी ने शतरंज में राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, रिया गंगवार ने जनपद बरेली में कक्षा-12 में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिधिम शर्मा जो कि मूकबधिर बालिका है जिसने अपनी कमियों को किनारे करते हुए 400 मीटर दौड़, बाधा दौड़ में फरवरी 2023 में इंदौर में गोल्ड मेडल, वर्ष 2024 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल की विजेता रही हैष रिधिम शर्मा की प्रतिभा को देखते हुए उसके उत्साहबर्धन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर 20,000 रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गयी। इसके अतिरिक्त अन्य 10 महिलाओं एवं बालिकाओं को बेहतर कार्य हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मैथोडिस्ट इण्टर कालेज बरेली की बालिकाओं ने  कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें एक बालिका ने जिलाधिकारी महोदय से आई0ए0एस0 बनने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा बालिका को प्रोत्साहित करते हुए अवगत कराया गया कि आप अपने 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूरी निष्ठा एवं लगन से मेहनत कर भविष्य में अपना नाम रोशन कर सकती हैं।
हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में कुल-10 शिकायतें (स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रवर्तकता कार्यक्रम) की प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल सम्बन्धित विभाग को निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Related posts

श्रीराम गंगा चौबारी मेले का आयोजन  4 नवंबर से,

newsvoxindia

गवर्नर आनंदीबेन ने बरेली के प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित 

newsvoxindia

 मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप हुआ घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment