News Vox India
शहर

डीएम और एसएसपी ने तहसील दिवस में सुनी शिकायतें समाधान दिवस में आई 102 शिकायतें, 15 निस्तारण

मुमताज अली
बहेड़ी। माह के तीसरे शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार की अगुवाई में हुए समाधान दिवस में तमाम विभागों से संबंधित कुल 102 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विजेंद्र सिंह पुत्र लाखन सिंह, निवासी करमपुर का कहना है  स्वास्थ्य समूदायक केंद्र पर खून की जांच करने वाले डॉक्टर सुबह दस बजे के बाद आते हैं और 12 बजे चले जाते हैं जिस से मरीजों को बहुत परेशानी होती है इसकी शिकायत एम ओ आई सी,से भी कर चुके हैं ,डीएम ने कहा आईजीआरएस का जल्द निस्तारण किया जाए और पराली को लेकर सख्त चेतावनी दी उन्होंने कहा जिन लोगों को पराली की जानकारी है उसके बाद भी अगर पराली जलाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
 शिकायतें सुनने के साथ ही डीएम ने अधिकारियों से विभिन्न तरह की जानकारी भी ली। नगर और गांवों में  सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए और कर्मचारियों को गांवों का भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए। आने वाले त्योहारों पर लोगों को असुविधा से बचाने को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की ताकीद की। बीमारियों से बचाव के लिए गांवों में बेहतर सफाई के साथ ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने के आदेश दिए। डीएम ने तहसील के सभी खंड विकास अधिकारियों से बीते साल मलेरिया से प्रभावित रहे गांवों के नाम जाने । इसके अलावा राशन बितरण से लेकर बिजली पानी को लेकर भी जानकारी की। समाधान दिवस में डीएम रावेंद्र कुमार , एस एस पी अनुराग आर्य , ,, सहित तमाम अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

ग्रामीण का पैर पकड़ कर नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ

newsvoxindia

104 अवैध खनन से लदे  ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, 90 लाख का लगाया जुर्माना,

newsvoxindia

प्रेमनगर पुलिस ने  चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment