दरगाह का प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिला।,

SHARE:

बरेली ।उर्स ए रज़वी के संबद्ध में आज दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की ओर से प्रीतिनिधिमंडल डीआरएम मुरादाबाद  राजकुमार सिंह से मिला। दरगाह प्रमुख की ओर से पत्र सौंपकर मांग की गई कि विश्व विख्यात उर्स ए रजवी में दुनिया भर से अकीदतमंद बड़ी संख्या रेल मार्ग द्वारा बरेली आते है।

 

 

जायरीन की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने,उर्स के दौरान बरेली से गुजरने वाली सभी अप डाउन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने,उर्स स्थल पर टिकट विंडो खोलने व बरेली के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त विंडो और साफ- सफाई पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि डीआरएम श्री राजकुमार सिंह व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुधीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वस्त किया कि पिछले साल से बेहतर उर्स में इस बार रेलवे व्यवस्था करेगा। प्रतिनिधि मंडल में हाजी जावेद खान,शाहिद खान नूरी,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी, औरंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी व ताहिर अली शामिल रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!