शीशगढ़।क्षेत्र के गांव पिपरा- सराय निवासी एक युवक की गन्ने से लदी ट्राली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई,हादसे में मृतक के पिता घायल हो गए।पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में हड़कम मच गया।गांव पिपरा सराय निवासी राहुल गंगवार शनिवार रात्रि को अपने पिता के साथ गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर राणा शुगर मिल बेलवाड़ा को ले जा रहे थे। रास्ते में मिलक खानम के पास ट्राली का पहिया पंचर हो गया।
अगले दिन सुबह के समय पंचर जुड़वा कर बह ट्राली में पहिया लगा रहे थे,तभी अचानक से ट्राली पलट गई। राहुल की ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई,साथ ही पिता घायल हो गए।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया। मृतक की 2021 में गांव सीहोर निवासी लक्ष्मी देवी से शादी हुई थी जिसकी 1 साल की बेटी वर्तिका है।रविवार को मृतक का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी बेसुध हो गई और परिवार में कोहराम मच गया।