फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को ह्रदय गति रुकने से भाजपा नेता और रामलीला कमेटी अध्यक्ष 62 वर्षीय अनिल कुमार उर्फ अन्नू लाला का निधन हो गया।जिससे परिजनों व कस्बा वासीयों में शोक की लहर फैल गई।
वह अपने पीछे बेटे राहुल को छोड़ गए है। सांसद छत्रपाल गंगवार और विधायक डीसी वर्मा व पूर्व सांसद केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी है।वही उनकी आत्म शांति के लिए ईश्वर से कामना की।
अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला पिछले कई दशकों से फतेहगंज पश्चिमी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष थे।कुशल व्यवहार के चलते उनके निधन पर समूचे कस्बा में शोक की लहर दौड़ गई।उनके अंतिम संस्कार में पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्या, सरजू यादव, सतीश महेश्वरी, सुरेश कुमार गुप्ता,अज्जु पांडेय, राजीव रस्तोगी,अन्नू रस्तोगी,भद्रसेन गंगवार,हरीश कातिव आदि लोग मौजूद रहें।