शीशगढ़। कुछ दिन पहले राजमिस्त्री का काम कर बाइक से घर लौट रहे मिस्त्री की बाइक में एक अन्य बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।घायल का परिजनो ने बरेली के कई निजी अस्पतालो में इलाज कराया था।इलाज के दौरान गतदिनों बरेली के एक निजी अस्पताल में राजमिस्त्री की मौत हो गईं।मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना बाली बाइक के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक इंद्रजीत सिंह पुत्र ब्रज मोहन सिंह ग्राम रोहनिया थाना बहेड़ी का निवासी है।मृतक की पत्नी राजवती ने पुलिस को बताया कि 8 दिसम्बर को उनके पति थाना किच्छा जनपद ऊधमपुर नगर के ग्राम लालपुर से राजमिस्त्री का काम करके अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।कि दरऊ डैम के पास उनकी बाइक को दूसरी बाइक जिसका नम्वर यूपी 25 बी जे 2564 है।इस बाइक के चालक ने लापरवाही व तेज गति से गलत साइड से आकर पति की बाइक में जोरदार टककर मार दी।दुर्घटना में उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने दुर्घटना बाली बाइक का नम्वर नोट कर परिजनों को सूचना दी थी।सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों ने बरेली के कई निजी अस्पतालो में इलाज कराया।इलाज के दौरान 26 दिसम्बर को उनकी मौत हो गईं।पति के इलाज कराने,उनकी मौत होने पर क्रिया कर्म,दसवीं व तेरहवी में व्यस्त होने के कारण रिपोर्ट लिखाने में देरी हुई है।पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ बाइक के नम्वर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।