देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र के गॉव सिंगतरा शिव मन्दिर के पुजारी पंडित सुधीर शर्मा की हार्टअटैक से मौत हो गई । ग्रामीणो ने बताया कि श्री शर्मा बीते 26 अगस्त को जन्माष्टमी पूजन की तैयारी करवा रहे थे । कि अचानक वह जमीन पर गिर गये आनन फानन मे गॉव के लोगो द्वारा उन्हे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ डाक्टर ने हार्ट अटैक होना बताया गॉव के कुछ लोगो की सूचना पर कानपुर से उनकी बेटी व दामाद तथा गाजियाबाद से उनके भाई भी आ गये । दो दिन भर्ती के बात उन्हे दिल्ली अस्तपताल ले जाते समय मुरादाबाद के पास उनकी मौत हो गई ।
परिवारिजनो ने उनके शव को पैत्रक गाँव लेजाकर अन्तिम संस्कार किया । बताया जाता है इंग्लिश से एम एस सी सुधीर शर्मा किसी समय एक कम्पनी मे सी ए की नौकरी करते थे । अब से बारह वर्ष पहले पत्नी की मृत्यू के बाद वह नौकरी व घरबार छोड़कर साँधू बन गये । और इस गॉव मे लगभग पॉच बर्ष रहकर उन्होंने मन्दिर की सेवा व विकास कराया । उनकी अचानक मौत पर गॉव मे शोक की लहर दौड़ गई ।