बरेली । फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में एक मंदबुद्धि बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम पहुंचे परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की कुछ वर्षो से मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। बीते दिन बुज़ुर्ग राजा की गौसगंज नाम की जगह के पास कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गए । बरेली पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजा (60 ) पुत्र इजराइल की काफी वर्षो से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । बीते दिन वह घर से चुपचाप कहीं चले गए इसी बीच खबर मिली की फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में राजा की कटकर मौत हो गई। इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे । फरीदपुर पुलिस ने बताया कि शव को रेलवे ट्रेक से बरामद करके शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।