मेष, आज के दिन कोई योजना को लेकर मन में विचार उत्पन्न होंगे कहीं पर अगर निवेश कर रहे हैं तो उसे विषय की संपूर्ण जानकारी जरूर करें।
वृष, आज के दिन किसी से भी फालतू में बहस नहीं करनी है क्रोध पर संपूर्ण तरीके से नियंत्रण रखना है आप उसे विषय में विशेष ध्यान दें जो विषय वर्तमान में आपके सामने है।
मिथुन, आज के दिन रक्त चाप बीमारी जिन्हे है उन्हें अपना विशेष ध्यान देने की जरूरत है रियल स्टेट में पैसा लगाने से लाभ हो सकता है बच्चों की ओर से कोई अच्छी खुशखबरी प्राप्त होगी।
कर्क, आज के दिन इच्छा शक्ति की कमी आपको भावनात्मक मानसिक परेशानियों में फंसा सकती है आपका पैसा कहां पर खर्च हो रहा है इस पर नजर रखने की जरूरत है।
सिंह, आज के दिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मन प्रसन्न रहेगा पार्टनरशिप में कार्य शुरू करने में नुकसान हो सकता है फालतू के कामों से बचकर व्यापार में अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
कन्या, आज के दिन धार्मिक सामाजिक कार्य में लगेगा धन लाभ होने वाला है व्यर्थ में पैसा नहीं खर्च करना है दान पुण्य करने से जीवन में और वृद्धि होगी।
तुला, आज के दिन मन थोड़ा परेशान रहेगा परिवार में वाद-विवाद सा माहौल बन सकता है परिवार के सामने कोई भेद आपका खुल सकता है सावधानी बरतें।
वृश्चिक, आज के दिन ख्याली पुलाव ना पकाए अपने कार्य क्षेत्र पर अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है खेलकूद में भी मन अधिक लगेगा।
धनु, आज के दिन मन अशांत रहेगा दिन बहुत अच्छा नहीं है अधिक खर्च करने से बचने का प्रयास करें भगवान गणेश जी के दर्शन करें।
मकर, आज के दिन कोर्ट कचहरी के कार्यों में लाभ होगा अपने शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहे गुप्त रूप से काम बिगाड़ने का प्रयास करेंगे।
कुंभ, आज के दिन अपने आप को कार्य में व्यस्त रखें अन्यथा मानसिक तनाव उलझन बढ़ सकती हैं संयम बनाकर रखें।
मीन, आज के दिन स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं धन कमाने का अच्छा योग बन है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
अश्वनी मास
शुक्ल पक्ष:
शरद ऋतु
9 अक्टूबर 2024
दिन बुधवार
सप्तमी तिथि
राहुकाल दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे 7:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
सुबह चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
माता दुर्गा की सातवीं शक्ति महाकाली की पूजा आज ही की जाएगी मां भगवती को अनार के फल लाल मिठाई का भोग लगाने जिससे मन मुक्ति शीघ्र प्रसन्न होगी स्वास्थ्य संबंधित ऊपरी बाधा संबंधित सारी समस्या महंत समाप्त करता है।