आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन अपनी योजनाओं एवं महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने के लिए पूरे मनोयोग से एकाग्रचित होकर कार्य करने से लाभ होगा।
वृष, आज के दिन पैसे की कुछ कमी रहेगी तथा बौद्धिक क्षमता कुछ मंद पड़ जाएगी झगड़ा झंझट से दूर रहना ही हितकर होगा।
मिथुन, आज के दिन कुछ खर्च अधिक बढ़ सकता है शारीरिक सुख स्वास्थ्य में कमी आ सकती है घर परिवार में मनमुटाव हो सकता है।
कर्क, आज के दिन पद प्रतिष्ठा नौकरी व्यवसाय में उन्नति होगी शत्रु एवं विरोधी परास्त हो जाएंगे स्वत: समझौता कर लेंगे।
सिंह, आज के दिन मान सम्मान पद प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है पैसे की कमी भी रहेगी वाद विवाद से दूर रहना ही हितकर होगा।
कन्या, आज के दिन आपकी कार्यक्षमता का विस्तार होगा व्यापार में लाभ होगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
तुला, आज के दिन घर परिवार में अशांति हो सकती है अनायास विवाद बढ़ सकता है व्यर्थ में पैसा खर्च करने से बचना होगा।
वृश्चिक, आज के दिन भूमि संबंधी कार्य में लाभ हो सकता है घर परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति हो सकती है।
धनु, आज के दिन मानसिक तनाव बना रहेगा शरीर थका हारा सा महसूस करेगा आलस बना रहेगा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है सावधानी रखें।
मकर, आज के दिन बौद्धिक क्षमता बढ़ सकती है तथा वाणी व्यवहार से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
कुंभ, आज के दिन मन अशांत रहेगा राजकीय एवं न्यायालय संबंधित कार्यों में विलंब होगा तथा परिश्रम के अनुकूल फल प्राप्त नहीं होगा।
मीन, आज के दिन शारीरिक सुख स्वास्थ्य भी बाधित हो सकता है मित्र एवं परिजनों से विवाद उत्पन्न हो सकता है आत्मविश्वास बनाकर रखें।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
मार्गशीर्ष मास
शुक्ल पक्ष:
हेमंत ऋतु
10 दिसंबर 2024
दिन मंगलवार
दशमी तिथि
उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
राहुकाल दोपहर 3:00 से 4:30 तक
लाभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक