News Vox India
धर्मनेशनलशहर

दैनिक राशिफल 18 अक्टूबर ।। जानिए किस राशि के जातक को होने जा रहा फायदा ,जाने अपना राशिफल

ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला

मेष, आज के दिन यात्रा करना अच्छा नहीं रहेगा धन से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है जो भी कार्य करें किसी विश्वास पात्र से सलाह करके ही करें।

वृष, आज के दिन दोस्तों का सहयोग अच्छा मिलेगा जो लोग जमीन बेचना चाहते हैं उसमें अच्छा लाभ हो सकता है।

मिथुन, आज का दिन बहुत सुकून भरा रहेगा यार दोस्तों के साथ बाहर जाकर पैसा खूब खर्च करेंगे फिर भी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।

कर्क, आज के दिन कई महत्वपूर्ण निर्णय लेनी है पढ़ सकते हैं अज्ञात स्रोत से आर्थिक लाभ हो सकता है।

 

सिंह, आज के दिन अपने ऑफिस से जल्दी निकलने का प्रयास करें वह कार्य करें जो बहुत समय से रुके हुए हैं उसमें लाभ होगा।

कन्या, आज का दिन आनंद भरा रहने वाला है भूमि संबंधित कार्य से लाभ होगा किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार शुरू कर सकते हैं

तुला, आज के दिन स्वास्थ्य संबंधित समस्या बढ़ सकती है व्यापार क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ेगी।

वृश्चिक, आज के दिन मानसिक स्थिति अच्छी रखें अपने व्यापार पर अधिक मेहनत करें।

धनु, आज के दिन यात्राएं करना अच्छा नहीं रहेगा जिनके साथ पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं उनसे तालमेल अच्छा बना कर रखें।

मकर, आज के दिन किसी को भी पैसा उधार बिल्कुल ना दे अन्यथा वह पैसा डूब सकता है।

कुंभ , आज के दिन वाद विवाद से दूर रहने का प्रयास करें अनायास किसी से भी उलझे नहीं अन्यथा धन हानी हो सकती है।

मीन, आज के दिन स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं किसी डॉक्टर से सलाह करके उपचार करें।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
कार्तिक मास
कृष्ण पक्ष:
19 अक्टूबर2024
दिन शनिवार
द्वितीया तिथि
राहुकाल प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
लाभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 बजे तक दोपहर में
अमृत चौघड़िया 3:00 से 4:30 तक

Related posts

 ईदगाह सहित शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज़,गले मिलकर दी एक दूसरे की ईद मुबारकबाद,

newsvoxindia

 अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनी

newsvoxindia

Horoscope Today: आज शनि जयंती पर करें शनि का अभिषेक -चल रही ढैया साढ़ेसाती के कष्टों से मिलेगा छुटकारा ,जानिए कैसा रहेगा दिन,

newsvoxindia

Leave a Comment