News Vox India
शहर

दहेज लोभी ससुरालियो ने गर्भवती महिला को पीटकर घर से निकाला

शीशगढ़। पहले पति की मौत के बाद महिला ने दूसरी शादी की। दूसरे पति ने परिजनों के साथ दहेज में 20लाख रुपए व कार की माँग कर गर्भवती महिला को पीटकर घर से निकाल दिया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।ग्राम अभूपुरा उर्फ जोखनपुर निवासी संगीता उर्फ तारा पुत्री नरेन्द्र पाल के अनुसार थाने में दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार पीड़िता की पहली शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार ग्राम खमरिया थाना मिलक जनपद रामपुर के साथ हुई थी।
पति ट्रक ड्राइवर थे जिनकी सड़क हादसे में 2015 में कलकत्ता में मौत हो गई थी।पहले पति से एक बेटा प्रिंस है।पहले पति की मौत के बाद महिला की दूसरी शादी 20अप्रैल 2019 को ग्राम रम्पुरा मिश्र थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत निवासी रामकिशोर पुत्र शोभाराम से हो गई।महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दूसरे पति ने दहेज में 20लाख रुपए और कार की माँग कर उत्पीड़न शुरू कर दिया।आरोप है कि दहेज की माँग पूरी न होने पर पति ने परिजनों के साथ मिलकर सात जुलाई को पीटकर गर्भवती महिला को पहले पति के बेटे के घर से निकाल दिया।तथा ज़ेवर भी छीन लिए।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति रामकिशोर,कमला देवी,शोभराम,बांधू राम,नीला देवी,जशोदा देवी,राजकुमारी व जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Related posts

पर्यावरण बचाओ संकल्प के साथ होमगार्ड जवानों ने किया पौधारोपण 

newsvoxindia

नगर निगम का आईसीसी कंट्रोल सेंटर करेगा ,सरकारी खाद्यान्न के वाहनों की होगी ट्रेकिंग,

newsvoxindia

टिंकू ने की थी आत्महत्या !

newsvoxindia

Leave a Comment