News Vox India
शहर

दहेज लोभी ससुरालियो ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

शीशगढ़।दहेज में अपाची बाइक और एक लाख की नगदी की माँग पूरी नहीं होने पर ससुरालियो ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पीड़िता महक्शा पुत्री फजलुर्रहमान निवासी मोहल्ला शरीफ नगर शीशगढ़ ने पुलिस को वताया कि उसका निकाह तीन वर्ष पूर्व फरमान पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी मोहल्ला धोवी बाला रतनपुर कला मुरादाबाद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ हुआ था।
ससुराल में एक वर्ष तक सब ठीक रहा।एक वर्ष के बाद ससुरालियो ने मायके से एक लाख की नगदी और अपाची बाइक लाने को कहा।असमर्थता जताने पर प्रताड़ित कर मारपीट की जाने लगी।एक वर्ष पूर्व ससुरालियो ने पीटकर घर से निकाल दिया।तब से विवाहिता मायके में ही रह रही है।कोई बुलाने नहीं आया।देवर सलमान उस पर बुरी नियत रखता था।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति फरमान,मोहम्मद इस्लाम,रिजवाना,मोहम्मद याकूब,व सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

कैंट में युवक गाली गलौच के विरोध में हत्या , पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

newsvoxindia

खीरा और धनिया फिर हुआ महंगा , बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के यह है  भाव , 

newsvoxindia

पशुओं को चारा लेने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना, पुलिस खुलासे में जुटी

newsvoxindia

Leave a Comment