शीशगढ़।दहेज में दो लाख रूपए नगद,एक मोटर साइकिल और 15बीघा जमीन का बैनामा न कराने पर ससुरालियो ने नवविवाहिता को पीटकर घर से निकाला। शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 7लोगों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
थाना मीरगंज के गाँव गोरा लोक नाथपुर निवासी संध्या पुत्री सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह दो माह पूर्व थाना शीशगढ़ के गाँव भूला नवी पुर निवासी अनुकूल सिंहपुत्र ओमवीर सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ हुआ था।विवाह में मायके बालों ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था।जिससे ससुराली खुश नहीं थे।जो दहेज में दो लाख रुपए नगद,एक मोटर साइकिल और 15बीघा जमीन का बैनामा कराने की माँग कर प्रताड़ित करने लगे।इंकार करने पर एक माह पूर्व पीटकर घर से निकाल दिया।तभी से विवाहिता अपने मायके में रह रही है।शिकायत पर पुलिस ने पति अनुकूल सिंह सहित कई परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।